बस चालक की फुटपाथ पर गिरने से मौत, गर्मी से चक्कर आने की आशंका

अलीगढ़ – बन्नादेवी थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंड के बाहर गुरुवार दोपहर एक अनुबंधित रोडवेज बस चालक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। चालक मेरठ निवासी था और उस समय ड्यूटी पर नहीं था। घटना के बाद परिजन देर शाम अलीगढ़ पहुंच गए। पुलिस ने रात में ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय अनिल कुमार मथुरा डिपो की अनुबंधित बस चलाते थे। बस स्वामी करतार सिंह ने बताया कि अनिल अलीगढ़-मथुरा रूट पर सेवा में थे और बीते कुछ दिनों से एलर्जी से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। वे अलीगढ़ के एक डॉक्टर से इलाज करवा रहे थे। 13 जून को वह छुट्टी पर थे और डिपो की बस में चालक और परिचालक के साथ दवा लेने अलीगढ़ आए थे।

करीब दोपहर दो बजे, बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर चलते हुए अनिल कुमार को अचानक चक्कर आया और वे गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन वे अचेत हो चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस बुलाने के बाद लगभग 30 मिनट का समय लग गया, जिसके दौरान अनिल की सांसें थम चुकी थीं।

बन्नादेवी थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही परिजन मेरठ से अलीगढ़ आ पहुंचे। प्रारंभिक जांच में गर्मी के कारण चक्कर आने से गिरने की बात सामने आई है, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here