रक्षाबंधन पर चांद-सितारे वाली राखियों से करें परहेज़: साध्वी प्राची

उत्तर प्रदेश। बुधवार को बागपत में पहुंचीं हिंदू नेता साध्वी प्राची ने रक्षाबंधन से पहले बाजारों में बिक रही कुछ राखियों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे राखी खरीदते समय सतर्क रहें और उन राखियों से बचें जिन पर चांद और सितारों जैसे प्रतीक अंकित हैं।

साध्वी प्राची का कहना है कि ऐसी राखियां बड़े पैमाने पर बाजारों में बिक रही हैं और इनके निर्माण व बिक्री में कुछ कट्टरपंथी तत्व शामिल हो सकते हैं। उन्होंने इसे “राखी जिहाद” की संज्ञा दी और कहा कि लव जिहाद व लैंड जिहाद के बाद अब त्योहारों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने सनातन धर्म से जुड़ी महिलाओं से अनुरोध किया कि वे ऐसी राखियों को न खरीदें और यदि आवश्यकता हो तो पारंपरिक ‘कलावा’ को राखी के रूप में इस्तेमाल करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केवल राखियों से ही नहीं, बल्कि खरीदारी के स्थानों को लेकर भी सावधान रहना चाहिए।

साध्वी प्राची ने दावा किया कि उन्हें ऐसी एक राखी हाल ही में ऋषिकेश में देखने को मिली थी, जिसके बाद उन्होंने यह मुद्दा सार्वजनिक किया। उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों से अपील की कि वे धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसे उत्पादों और दुकानों से दूरी बनाएं, जहां उन्हें शुद्धता पर संदेह हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here