अमर सिंह के परिवार को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़े प्रकरण में सपा नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान की शुक्रवार को न्यायालय में पेशी निर्धारित थी। लेकिन दोपहर बाद उन्हें कोर्ट ले जाने की तैयारी के दौरान जेल मुख्य द्वार पर अप्रत्याशित हंगामा खड़ा हो गया।
जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आज़म ख़ान को कोर्ट भेजने के लिए एक बड़े कैदी वाहन की व्यवस्था की थी। जैसे ही उन्हें बाहर लाया गया, वाहन को देखकर आज़म ख़ान ने उसमें बैठने से स्पष्ट इंकार कर दिया। उनका कहना था कि वह एक राजनीतिक बंदी हैं और ऐसे बड़े वाहन में नहीं ले जाए जा सकते। उन्होंने छोटे आकार वाले वाहन, जैसे बोलेरो, की मांग रखी।
वाहन को लेकर उनके सख़्त रुख के चलते वे वापस जेल परिसर में चले गए। इसके बाद पुलिस अधिकारी और जेल प्रशासन उन्हें समझाने में जुट गए। अधिकारियों ने उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए छोटा वाहन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जेल सूत्रों के मुताबिक, वाहन बदलते ही आज़म ख़ान को अमर सिंह परिवार टिप्पणी मामले में सुनवाई के लिए रामपुर की अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत ने इस मामले में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य कर रखी है।