बागपत जिले में मलकपुर चीनी मिल ने मंगलवार को किसानों के पिछले वर्ष के गन्ना बकाया का भुगतान शुरू किया। मिल प्रबंधन ने किसानों के खातों में 18 करोड़ 37 लाख रुपये जमा कर दिए हैं। इसके साथ ही मिल ने शेष बकाया जल्द ही चुकाने का आश्वासन भी दिया है।

मिल पर पिछले साल का कुल 120 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया था, जिसका भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लगातार शिकायतों और मांगों के बाद जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मिल प्रबंधन को किसानों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए।

मलकपुर चीनी मिल के कामर्शियल उप महाप्रबंधक विजय कुमार जैन ने बताया कि शेष बकाया जल्द ही किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। किसानों ने पहले ही भुगतान के इस हिस्से से राहत की सांस ली है।