ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को सुबह से ही कोहरे के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर प्रवेश मार्गों तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। भारी भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने आराध्य के दर्शन किए।
मंदिर प्रबंधन ने आगामी 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक नव वर्ष के अवसर पर अत्यधिक भीड़ की संभावना जताई है। प्रबंधक मुनीष शर्मा ने इस दौरान श्रद्धालुओं से मंदिर आने से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय अधिक संख्या में लोग मंदिर पहुंचेंगे, इसलिए आवश्यकता न होने पर इन दिनों में आने से परहेज करें।
मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि नगर में आने से पहले भीड़ की जानकारी ले लें, अपने साथ कीमती सामान न लाएं, मंदिर में जूते-चप्पल पहनकर न आएं, और माइक से होने वाले अनाउंसमेंट को ध्यान से सुनें। इसके अलावा, भीड़ के बीच सक्रिय जेबकाट और मोबाइल चोरी से सतर्क रहें। श्रद्धालु अपने साथ पर्ची पर घर का पता और मोबाइल नंबर रखें। बीमार लोग भीड़ में न आएं।
मंदिर सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने के कारण गलियों में पानी की बोतलों की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। उन्होंने नगर में आने वाले श्रद्धालुओं से विशेष सतर्कता बरतने और जरूरत न होने पर न आने की अपील की है।