लखनऊ। अब आवास विकास परिषद के फ्लैट खरीदने वाले लोगों को बैंकों की ओर से भी सहूलियत मिलेगी। फ्लैट बुकिंग, लोन और संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए परिषद और बैंकों के बीच समन्वय की नई पहल शुरू की गई है। इस संबंध में गुरुवार को आवास आयुक्त बलकार सिंह ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बैठक में तय हुआ कि बैंक अपने शाखा कार्यालयों में आवास विकास परिषद की 15 प्रतिशत छूट योजना से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित करेंगे, ताकि खरीदारों को इस ऑफर की जानकारी आसानी से मिल सके। साथ ही, फ्लैट खरीदने वालों को होम लोन मंजूरी में प्राथमिकता दी जाएगी।

आवास आयुक्त बलकार सिंह ने कहा कि बैंकों को खरीदारों से संबंधित कोई जानकारी या परिषद से एनओसी की आवश्यकता होने पर उसे शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि छूट योजना को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है और फ्लैटों की बुकिंग में लगातार वृद्धि हो रही है।

यह योजना 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके तहत जो आवंटी 60 दिनों के भीतर पूरी रकम जमा करेंगे, उन्हें कुल मूल्य पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। आवंटन प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। बैठक में एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, आईडीएफसी और पीएनबी के अधिकारी मौजूद रहे।

एलडीए ने भी बढ़ाई ‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना की अवधि

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने भी खाली फ्लैटों की बिक्री के लिए चल रही ‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना की समयसीमा 6 नवंबर से बढ़ाकर 17 नवंबर तक कर दी है।

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में बिना लॉटरी के फ्लैटों का सीधा आवंटन किया जा रहा है और कीमत के अनुसार विशेष छूट भी दी जा रही है।

  • 20 से 50 लाख रुपये तक के फ्लैट पर ₹1-2 लाख की छूट,

  • 50 से 75 लाख रुपये के फ्लैट पर ₹1.5 लाख की छूट,

  • और 75 लाख रुपये से अधिक के फ्लैट पर ₹2 लाख की छूट दी जा रही है।

इसके अलावा, खरीदार यदि 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी रकम जमा करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 3 से 6 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।

एलडीए के अनुसार, वर्तमान में विभिन्न योजनाओं में वन बीएचके से थ्री बीएचके तक लगभग 500 फ्लैट उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति (सुलभ आवास एवं ईडब्ल्यूएस को छोड़कर) एक से अधिक फ्लैट खरीद सकता है।

खरीदार घर बैठे ही एलडीए की वेबसाइट ldalucknow.in पर जाकर फ्लैट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

इन योजनाओं में फ्लैट उपलब्ध:

  • गोमती नगर योजना

  • जानकीपुरम योजना

  • प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)

  • अलीगंज योजना

  • कानपुर रोड योजना

  • देवपुर पारा योजना

  • शारदा नगर योजना