बरेली। भमौरा थाना क्षेत्र के देवचरा बाजार में बुधवार को वरिष्ठ सब-इंस्पेक्टर (एसआई) नरेंद्र राघव की हरकत ने सबका ध्यान खींचा। भाई दूज की खरीदारी में व्यस्त आमजन की बाइक को दरोगा ने लात मारकर गिरा दिया और लोगों से अभद्र व्यवहार किया। विरोध करने पर उन्होंने लोगों को जेल भेजने की धमकी भी दी।

इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई नरेंद्र राघव को लाइन हाजिर कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश जारी किया।

एसएसपी ने बताया कि यदि कोई पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई करता है, तो उसे वैधानिक तरीके से करना चाहिए। आमजन के साथ दुर्व्यवहार करना किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। जांच का जिम्मा सीओ आंवला नितिन कुमार को सौंपा गया है, जो जल्द रिपोर्ट पेश करेंगे।