फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में बंद मौलाना तौकीर रजा को बरेली में हुए बवाल के मामले में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 और दिन बढ़ा दिया है। मौलाना अगली बार 26 नवंबर को अदालत में पेश होंगे। सुरक्षा कारणों से उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कराई जा रही है।
बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा, पुलिस पर पथराव, फायरिंग और एसिड अटैक की घटनाओं के सिलसिले में पांच थानों में कुल 10 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इनमें से सात मामलों में मौलाना तौकीर रजा आरोपी हैं। अब तक 105 नामजद आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। 27 सितंबर को पहली पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था, और इस दौरान उनकी हिरासत दो बार बढ़ाई जा चुकी है।
जमानत के लिए हाईकोर्ट की तैयारी
बवाल में दर्ज मामलों की सुनवाई अलग-अलग अदालतों में हो रही है। 7 नवंबर को मौलाना ने वकील के माध्यम से जमानत की अर्जी दी थी, जिसे अपर सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। अब उनके वकील हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।