भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु को हाईकोर्ट से जमानत

भदोही के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। उन पर आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2022 में पुलिस ने विवेचना के दौरान एके-47 राइफल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद करने का दावा किया था। यह आदेश न्यायमूर्ति राजवीर सिंह की अदालत ने पारित किया।

विजय मिश्रा फिलहाल आगरा जेल में बंद हैं, जबकि उनका बेटा विष्णु लखीमपुर खीरी की जेल में निरुद्ध है। पुलिस के अनुसार, 4 अगस्त 2022 को गोपीगंज के अमवा क्षेत्र स्थित एक बंद पड़े पेट्रोल पंप से तलाशी के दौरान नाइन एमएम पिस्टल, चार मैगजीन, 375 कारतूस, पांच नाइन एमएम कारतूस और एक एके-47 राइफल बरामद की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here