गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। फिलहाल उनका इलाज लखनऊ स्थित के.के. अस्पताल में जारी है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने विधायक फतेह बहादुर सिंह का कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिलाते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही उन्होंने विधायक के परिजनों से भी मुलाकात कर उनकी स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी ली।
Read News: उदयपुर में फ्रांसीसी महिला पर्यटक से दुष्कर्म का आरोपी चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार