लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि त्योहारों का असली उद्देश्य यही है कि समाज एकजुट होकर उत्सव की खुशी साझा करे। इसी भावना के तहत राज्य सरकार ने 2021 में निर्णय लिया था कि होली और दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस क्रम में बुधवार को प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सुविधा प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश में सभी धर्मों और समुदायों के त्योहार—होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस, गुरु पर्व, जन्माष्टमी और रामनवमी—शांति, सौहार्द और उत्साह के साथ मनाए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सरकार किसी भी उपद्रवी तत्व के सामने झुकेगी नहीं। “यह सरकार उसी भाषा में जवाब देना जानती है, जिसमें कोई समझता है। त्योहार के उल्लास में यदि किसी ने खलल डालने की कोशिश की, तो जेल की सलाखें उसका इंतजार करेंगी,” उन्होंने कहा।


बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ गरीबों तक: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जनकल्याणकारी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह शासन की योजनाओं का लाभ ईमानदारी से गरीब, वंचित और दलित वर्ग तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव गरीबों तक पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि 2014 से पहले एक गैस कनेक्शन लेना भी बड़ी कठिनाई थी, लेकिन मोदी सरकार ने 11 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए, जिनमें उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवार शामिल हैं। इससे ग्रामीण महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली और रसोई में स्वास्थ्य और सुविधा दोनों का विस्तार हुआ।


“2017 से पहले सैफई परिवार तक सीमित थी सोच”

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में एक परिवार की राजनीति हावी थी। “तब शासन-प्रशासन की चिंता गरीबों से ज्यादा सैफई परिवार तक सीमित रहती थी। चाचा-भतीजा की राजनीति ने प्रदेश को नौकरियों में डकैती और विकास के पैसों की छीना-झपटी तक पहुंचा दिया था,” उन्होंने कहा। योगी ने जोड़ा कि अब ‘डबल इंजन सरकार’ प्रदेश को एक परिवार मानकर काम कर रही है, जहां न जाति पूछी जाती है, न भेदभाव होता है। “सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र है,” उन्होंने दोहराया।


बेटियों की सुरक्षा पर सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री ने बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा, “यदि किसी ने किसी बेटी की सुरक्षा से खिलवाड़ किया, तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए तैयार मिलेगा।” उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता है कि हर बेटी, व्यापारी और आम नागरिक को सुरक्षा मिले। “जो भी उत्सव के माहौल में खलल डालेगा, जेल की सलाखें उसका इंतजार करेंगी,” उन्होंने कहा।


स्वदेशी को अपनाने की अपील

दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को प्रोत्साहित करने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “हर परिवार दीपावली पर कुछ न कुछ खरीदता है। कोशिश करें कि जो भी खरीदें, वह स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों का बना हो। हमारे घर में जो दीपक जले, वह हमारे कुम्हार का बना हो, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां हमारे कारीगरों की हों, न कि विदेश से आयी हुईं।”

योगी ने कहा कि जब यह पैसा स्थानीय कारीगरों और श्रमिकों तक पहुंचेगा, तभी सच्चे अर्थों में देश की समृद्धि संभव होगी और भारत विकसित राष्ट्र के लक्ष्य की ओर अग्रसर होगा।