प्रयागराज: गुरुवार रात हनुमानगंज बाजार में एक ट्रक में लोड CNG सिलेंडरों से गैस लीक होने के कारण अफरा-तफरी मच गई। गैस की गंध से लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले गई।

जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 8:30 बजे प्रयागराज से बनारस जा रहे ट्रक में CNG सिलेंडर लोड थे। हनुमानगंज बाजार में बहादुरपुर ब्लॉक के पास सिलेंडरों से गैस लीक होने लगी। चालक ट्रक से कूदकर भाग गया।

गैस तेजी से फैलने लगी, जिससे आसपास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। सिलेंडरों में गैस खत्म होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को थाने ले जाकर सुरक्षित किया। आसपास के बाजार वासियों को कुछ देर तक गैस की गंध से परेशानी बनी रही। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने लोगों से चेतावनी दी है कि CNG या किसी अन्य गैस से भरे वाहन के आसपास सतर्क रहें।