ग्रेटर नोएडा के नामी रेस्टोरेंट के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है जिसकी वजह से पूरे इलाके में इसकी चर्चा की जा रही है. एक वकील ने बीकानेर स्वीट्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खाना ऑर्डर किया था. पेमेंट पहले ही की जा चुकी थी. इसके बाद जब खाने की प्लेट आईं तो उसमें एक प्लेट में कीड़ा दिखाई दिया. जब रेस्टोरेंट स्टाफ से इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत तमाम अधिकारियों से की है. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रेस्टोरेंट पहुंची और खाने के सैंपल कलेक्ट किए हैं.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के बीकारेन स्वीट्स रेस्टोरेंट का है. यहां पर अधिवक्त आदित्य भाटी अपने कुछ दोस्तों के साथ शुक्रवार को खाना खाने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर खाना ऑर्डर किया था. नियमों के मुताबिक पूरे खाने की पेमेंट पहले ही कर गई थी. इसके बाद उनके टेबल पर खाना सर्व किया. आदित्य के मुताबिक उन्होंने डीलक्श थाली, एक्सक्यूटिव थाली, वेज पुलाव, वेज रायता और छोले पुलाव ऑर्डर किया था.
खाने में निकला मरा हुआ कीड़ा
जब ऑर्डर लग गया तो उन्होंने ध्यान से देखा कि वेज पुलाब में कुछ गड़बड़ दिखाई दे रहा है. उन्होंने चेक किया तो एक मरा हुआ कीड़ा निकला. कीड़े के निकलने की बात आदित्य ने रेस्टोरेंट के स्टाफ को बताई. इस पूरे मामले में रेस्टोरेंट के स्टाफ ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने आदित्य से कहा कि ऊपर से गिर गया होगा. इसमें वह कुछ नहीं कर सकते. इसके बाद आदित्य ने बाकी खाना भी ऐसे ही छोड़ दिया और बाहर आ गए.
सोशल मीडिया से की शिकायत
आदित्य ने इस मामले की शिकायत सीएम, डीएम और अन्य अधिकारियों से सोशल मीडिया के जरिए की. आदित्य ने रेस्टोरेंट पर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है. उनकी शिकायत के बाद सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य विभाग सर्वेश मिश्रा ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए टीम को रेस्टोरेंट भेजा. जहां पर खाद्य विभाग की टीम ने जांच की और खाने के नमूने लिए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में जांच की जा रही है.