ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित नालेज पार्क स्थित आईआईएलएम (इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड लर्निंग इन मैनेजमेंट) विश्वविद्यालय की कैंटीन में भेल पूड़ी में कीड़ा मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर खाद्य विभाग की टीम ने विश्वविद्यालय की कैंटिन पहुंचकर बेसन और पकी हुई सब्जी के नमूने भरे।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय में टीम को भेजा गया था। कैंटीन के निरीक्षण के दौरान वहां भेल पूरी तो नहीं मिली लेकिन बन रही सब्जी व बेसन के सैंपल भरे गए हैं, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है।
कैंटीन में गंदगी मिलने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन को नोटिस देकर 14 दिन के अंदर जवाब देने का आदेश दिया गया है। छात्रों ने विवि प्रबंधन पर आरोप लगाया कि लाखों रुपये फीस जमा कराने के बाद भी गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं मिल रहा है। कैंटीन प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम विश्वविद्यालय में आई थी। उन्होंने कैंटिन से नमूने भरे है। छात्रों को अच्छी गुणवत्ता का खाना मिले इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जाती है।
पूर्व में भी नॉलेज पार्क के संस्थानों में खाने में मिली हैं खामियां
पहले भी यहां के कुछ शैक्षणिक संस्थानों के कैंटीन और मैस में खराब गुणवत्ता के खाने के मामले आ चुके हैं। शिवरात्रि के मौके पर यहां पर खराब कूटू के आटे की पकौड़ी खाकर 150 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए थे और 80 से ज्यादा छात्रों को अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ा था।