अंबेडकरनगर जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आदेश जारी कर 20 दिसंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रशासन के अनुसार, लगातार बिगड़ रहे मौसम और कम होती दृश्यता से विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। इससे पहले स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया था, लेकिन मौसम की स्थिति में सुधार न होने के कारण अब पूर्ण रूप से एक दिन के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें और जारी निर्देशों का पालन करें।