वाराणसी के कैंटोमेंट क्षेत्र में सोमवार सुबह थाना कैंट के पास स्थित सदर बाजार की एक चिकन रेस्टोरेंट में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने कई दुकानों को अपने जाल में ले लिया और दुकानों में रखे लगभग छह सिलिंडर एक-एक कर फट गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलने पर मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग में लगभग छह वाहन भी जल गए। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी।