श्रावस्ती में किसानों की परेशानी बढ़ी, पुलिस फॉलोवर ने 150 रुपये महंगी बेची यूरिया

यूपी के श्रावस्ती जिले में किसानों को यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जमुनहा विकासखंड के कुछ स्थानों पर दलालों की सक्रियता और पुलिस के फॉलोवर की मिलीभगत ने स्थिति और जटिल बना दी है।

जमुनहा विकासखंड के बी-पैक्स बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, हरदत्तनगर गिरंट पर शुक्रवार को यूरिया खाद की आपूर्ति की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। कुछ ही देर में लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इस अवसर का फायदा उठाने के लिए दलाल सक्रिय हो गए, जिनमें हरदत्त नगर गिरंट थाने का पुलिस फॉलोवर भी शामिल था।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फॉलोवर किसानों को समिति के पास स्थित कमरे में बुलाकर प्रति बोरी 150 रुपये अधिक लेकर खाद देने का प्रस्ताव रख रहा था। इस घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना प्रभारी महिला नाथ उपाध्याय ने बताया कि फॉलोवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

समिति के सचिव आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 600 बोरी खाद पहुंची हैं और इसे किसानों को 270 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से वितरित किया जा रहा है। वहीं कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि खाद वितरण में पुलिस फॉलोवर के हस्तक्षेप के कारण उन्हें समय पर खाद नहीं मिल रही। शिकायतकर्ता किसानों में सालिकपुरवा निवासी मुनीर, अयोध्यापुरवा निवासी बजरंगी, बहेलियनपुरवा निवासी राधेश्याम, छांगुरपुरवा निवासी मनोज और जलील खां व आदिल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here