श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्मित गणेश मंदिर में भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। नवनिर्मित मंदिर में यह पहली गणेश चतुर्थी है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए मंदिर परिसर में लगभग चार किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार के निर्माण का कार्य भी इसी दिन शुरू किया गया।
पूजन और दीवार निर्माण के शुभारंभ के मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।