ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पति विपिन के बाद अब उसकी मां दयावती को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सास, ससुर और विपिन के भाई समेत चार लोगों को नामजद किया था। दयावती को रविवार को जिम्स अस्पताल के पास से पकड़ा गया, जब वह अपने बेटे से मिलने जा रही थी।
इसी बीच, विपिन पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी और फिलहाल जिम्स अस्पताल में भर्ती है। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
निक्की की बहन कंचन ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। कंचन का कहना है कि उसकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। शादी में गाड़ी देने के बाद भी परिवार की मांगें खत्म नहीं हुईं और बाद में 35 लाख रुपये की मांग की गई।
घटना की रात विपिन ने पहले निक्की की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह सब उसके 8 वर्षीय बेटे के सामने हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बच्चा कहता दिखा कि “पापा ने मम्मी को मारा और फिर आग लगा दी।”
गंभीर हालत में निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया और वहां से सफदरजंग रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता के पिता का आरोप है कि बार-बार प्रताड़ना और दहेज की मांग ने उनकी बेटी की जान ले ली।