लखनऊ। केंद्र सरकार ने 2005 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। यह सातवीं बार है जब उनकी तैनाती को बढ़ाया गया है। अब वह अगस्त 2026 तक उत्तर प्रदेश में सेवाएं देंगे।
प्रतिनियुक्ति बढ़ने से पहले आंजनेय कुमार सिंह मुरादाबाद मंडलायुक्त के पद पर कार्यरत थे और माना जा रहा है कि वे दोबारा यही जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले वे रामपुर के डीएम भी रह चुके हैं और आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के कारण चर्चा में आए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन पर की गई कार्रवाई और आजम खान की विवादित टिप्पणी के मामले ने भी उन्हें सुर्खियों में ला दिया था।
आंजनेय कुमार सिंह 2015 में सिक्किम कैडर से यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। यूपी में तैनाती के दौरान वह बुलंदशहर, फतेहपुर और रामपुर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। मार्च 2021 में उन्हें मुरादाबाद मंडलायुक्त नियुक्त किया गया था।
हाल ही में उनका प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो गया था, जिसके बाद वह 60 दिन की छुट्टी पर चले गए थे। इस दौरान मुरादाबाद के डीएम को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही वह पुनः मुरादाबाद मंडल की कमान संभालेंगे।