केराकत-जौनपुर मार्ग पर मुफ्तीगंज बाजार के पास बुधवार देर रात एक टाटा सफारी कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हे के तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में वाराणसी निवासी दो सगे भाई शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, नसेंद्र सोनकर के परिवार ने बेटियों बबिता और रेनू की शादी तय की थी। रेनू की शादी जामनगर (गुजरात) के नरेश सोनकर से हो चुकी थी, जबकि बबिता की शादी के लिए संदीप सोनकर की बारात वाराणसी से आ रही थी। बारात में शामिल सफारी कार में संदीप के पांच चचेरे भाई सवार थे। रात लगभग 10.30 बजे कार बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नाले में गिर गई। राजू सोनकर (46), बबलू सोनकर (45) और श्याम लाल सोनकर (35) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रकाश और मंगल सोनकर गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे की सूचना पाकर चौकी प्रभारी रोहित राज यादव और फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों और मृतकों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत के कारण प्रकाश और मंगल सोनकर को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की रेलिंग करीब दो साल पहले ट्रक के टकराने से टूट गई थी, जिसका मरम्मत कार्य हाल ही में शुरू हुआ था। सड़क किनारे ईंट और बालू के ढेर पर कार चढ़ने से हादसा हुआ माना जा रहा है।
इस हादसे से शादी का खुशी का माहौल मातम में बदल गया। रेनू का विवाह सादगी से संपन्न हुआ, जबकि बबिता की शादी स्थगित हो गई। परिवारजन और गांववासी हादसे से गहरे सदमे में हैं।