बागपत के गौरीपुर मितली गांव में ठाकुर समाज की केसरिया महापंचायत के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने मंच से ऐसा बयान दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि समाज में परंपरा बदल रही है और अब बेटियों को दहेज या कन्यादान में सोना-चांदी देने की बजाय उनकी सुरक्षा के लिए कटार, तलवार या फिर रिवॉल्वर देनी चाहिए। सिंह ने कहा, “सोना-चांदी पहनकर बेटी बाजार जाएगी तो लूटे जाने का डर है, लेकिन अगर हथियार होगा तो वो अपनी रक्षा कर सकेगी।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि रिवॉल्वर महंगी है तो कट्टा या तलवार भी दिया जा सकता है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।