मंगलवार सुबह करीब 7 बजे, एक खास मुलाकात देखने को मिली जब नन्हीं सोफिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधने सर्किट हाउस पहुंची। सोफिया ने अपने पर्स से राखी निकालकर जब सीएम से राखी बंधवाने की इच्छा जताई, तो मुख्यमंत्री ने उसे स्नेहपूर्वक पास बुलाया और राखी बंधवाई। इसके बदले उन्होंने सोफिया को चॉकलेट उपहार में दी।

राखी बंधवाने के बाद मुख्यमंत्री और सोफिया के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। सीएम योगी ने उसका नाम, माता-पिता का नाम और निवास स्थान पूछा। जब सोफिया ने बताया कि वह जर्मनी से आई है, तो मुख्यमंत्री ने भारत और जर्मनी दोनों की तारीफ की। साथ ही उन्होंने सोफिया को भारत लौटने का आमंत्रण भी दिया।

मुख्यमंत्री ने सोफिया से उसकी पढ़ाई-लिखाई और भारत के इतिहास से जुड़ी बातें भी साझा कीं। इस मौके पर सोफिया के साथ उनके पिता, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी भी मौजूद थे। बेटी के व्यवहार और संस्कारों की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दीं।