लखनऊ। किसानों को खाद न मिलने से नाराज सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हजरतगंज में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथ में हल लेकर विधानभवन की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कुछ समय तक धक्कामुक्की भी हुई। बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर ईको गार्डन भेज दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व नवनीत यादव ने किया
सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव नवनीत यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता सहकारिता भवन के पास एकत्र हुए। वे हाथों में हल लेकर विधानभवन की ओर बढ़ना चाहते थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।
मांगें और उद्देश्य
प्रदर्शनकारियों ने खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को न्याय दिलाने की मांग उठाई।