मथुरा: ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में सोमवार को शुरू हुए खिचड़ी महोत्सव में दर्शन के लिए सुबह भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। मंदिर के पट खुलने से पहले सेवायत महोत्सव के पदों का गायन कर रहे थे, जबकि प्रांगण में श्रद्धालु आराध्य के दर्शन का इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही मंदिर के मुख्य द्वार खोले गए, दर्शन के लिए आगे बढ़ते श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच प्रांगण के बीच कुछ युवक आपस में भिड़ गए और हाथापाई की स्थिति बन गई। भीड़ अधिक होने के कारण अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव करवा कर हालात को नियंत्रित किया। इस झड़प का वीडियो कई श्रद्धालुओं ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि सुबह पांच बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। सेवायत ठाकुरजी के जगार के पदों का गायन करते रहे। दर्शन खुलते ही हाथापाई की स्थिति उत्पन्न होने पर कई श्रद्धालुओं ने आपस में मेलजोल और समझौता कर स्थिति को शांत किया। किसी भी पक्ष ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई।