फतेहपुर में मकबरे के गिराए जाने की घटना पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे प्रदेश में शांति भंग करने की साजिश बताया और दोषियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मौलाना ने कहा कि फतेहपुर में मकबरे को गिराकर पूजा करने की घटना से तनाव फैल गया है, जो गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य हिंदूवादी संगठनों द्वारा किया गया, जबकि वे अपनी समस्याएं कानून के तहत सुलझाएं। उनका यह भी कहना है कि इस घटना के पीछे जानबूझकर शांति को खराब करने की साजिश है।
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए। साथ ही मौलाना ने सभी से अमन-शांति बनाए रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की, साथ ही मीडियाकर्मियों पर हमले से बचने को कहा।