सरूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का विवाह दूसरे युवक से करा दिया। समाज के सामने न केवल निकाह संपन्न कराया गया, बल्कि तीनों बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी युवक को सौंप दी गई। यह अनोखा मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का अपने परिजनों के साथ संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसका आरोप है कि रिश्तेदार उसकी पत्नी के नाम बने मकान और जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। इस विवाद को लेकर कई बार झगड़े भी हुए और कथित तौर पर उस पर हमला तक कराया गया।
लगातार बढ़ते तनाव से परेशान व्यक्ति ने आखिरकार सामाजिक पंचायत के समक्ष फैसला लिया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों की जिम्मेदारी दूसरे युवक को सौंप देगा। दोनों पक्षों की सहमति से निकाह संपन्न कराया गया।
पीड़ित ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि उसकी पूर्व पत्नी और उसका नया पति जब तक साथ रहना चाहें, रह सकते हैं। उसे इस रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं है और वह उनके सुखद जीवन की कामना करता है। साथ ही उसने पुलिस से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति उनकी जिंदगी में हस्तक्षेप करे या परेशान करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि मामला आपसी सहमति से सुलझाया गया है। यदि किसी भी पक्ष को आगे कोई परेशानी होती है तो पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        