दौराला: उधार शराब न मिलने पर होमगार्ड ने ठेके में लगाई आग

दौराला। दौराला थाना क्षेत्र के सामने शनिवार देर रात एक होमगार्ड ने शराब उधार न मिलने पर अंग्रेजी शराब के ठेके में आग लगा दी। ठेके के सेल्समैन ईश्वर ने घटना को अंदर से सीसीटीवी कैमरे में देख लिया और तुरंत नजदीकी देशी शराब ठेके के कर्मचारी को सूचना देकर आग बुझवाई।

ठेके के संचालक नगला आडर निवासी आशीष ने बताया कि रात लगभग 10:45 बजे कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात दौराला थाना क्षेत्र के होमगार्ड ने शराब उधार मांगी। सेल्समैन ने वर्दी में होने के कारण इनकार किया। आरोप है कि होमगार्ड ने धमकी दी कि यदि शराब नहीं दी गई तो हड्डी तुड़वा दी जाएगी।

रात करीब पौने 11 बजे आरोपी होमगार्ड ने कपड़े से मुंह ढककर बंद ठेके के बाहर पहुंचा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सेल्समैन ने तुरंत नजदीकी देशी ठेके के कर्मचारी को सूचना दी, जिन्होंने पहुंचकर आग बुझाई। आशीष ने कहा कि अगर सेल्समैन सो रहा होता तो घटना और गंभीर हो सकती थी।

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here