मेरठ के जानीखुर्द थाना क्षेत्र में बागपत बाईपास चौराहे के पास स्थित एक होटल संचालक के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला सामने आया है। पुलिस ने सपा और आसपा से जुड़े दो नेताओं समेत 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि होटल संचालक से नियमित रूप से रंगदारी मांगी जा रही थी और विरोध करने पर फायरिंग की गई।
रंगदारी का विरोध करने पर होटल बंद करना पड़ा
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के भोला रोड, पठानपुरा गांव निवासी सुमित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने भतीजे मोंटू जाटव के साथ होटल चला रहे थे। सुमित के अनुसार दीपक भड़ाना (देदूपुर, मवाना) और निशांत भड़ाना (कुंडा, परतापुर) ने उनसे हर महीने रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लगातार डराने-धमकाने की वजह से 15 दिसंबर 2025 को होटल बंद करना पड़ा।
होटल के बाहर हुई फायरिंग
जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 की शाम दीपक और निशांत भड़ाना काली सफारी कार में होटल पहुंचे। उनके साथ 8-10 हथियारबंद लोग भी थे। आरोप है कि उसी दौरान एक व्यक्ति ने रिवॉल्वर से गोली चलाई। पूरी घटना होटल के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर
एसएसपी मेरठ के आदेश पर जानी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीओ सरधना, आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रंगदारी की मांग, जान से मारने की धमकी, फायरिंग और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने CCTV फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।