मेरठ: बेगमपुल क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम कार सवारों ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया और चलती गाड़ियों से उतरकर उत्पात किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रात में वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। सदर बाजार थाना पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि हंगामा करने वाले एबीवीपी के कार्यकर्ता थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कारों का काफिला बेगमपुल से गुजरते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहा था। कुछ कार सवार सड़क पर उतरकर भी हुड़दंग कर रहे थे, जिससे भारी जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवारों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच में खुलासा हुआ कि दिल्ली में हुए एबीवीपी के कार्यक्रम से लौटते हुए कार्यकर्ता गाड़ियों में सवार होकर बेगमपुल पहुंचे और उत्पात मचाया। सदर बाजार थाना पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से वाहन चलाने और सार्वजनिक जगह पर हंगामा फैलाने जैसी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी कार्यकर्ताओं की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए तफ्तीश जारी है।

इसी बीच, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सदर थाना प्रभारी विजय राय, कंकरखेड़ा के योगीपुरम चौकी प्रभारी सतीश, शोभापुर चौकी में तैनात सिपाही अशोक, वरुण और राजीव को लाइन हाजिर कर दिया। सभी को पुलिस लाइन की क्वारंटीन रेज़र्व टीम में भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने के कारण की गई है। रात में सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन लोकेशन जांच में पाया गया कि सदर थाना प्रभारी कार्यालय में थे, जबकि कार सवारों ने बेगमपुल पर उत्पात मचाया।