मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के लू-बक्सर गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। गांव निवासी सारिक अपनी महिंद्रा पिकअप तेज गति से चला रहा था, जिसका बेगराज ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई।
मारपीट में धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ। इसमें ललिन, सौरभ, आदेश और गौरव घायल हुए, जबकि फारूख, इकराम और अनस को भी चोटें आईं।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण गांव में तनाव बढ़ गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एसएसपी विपिन ताड़ा भारी पुलिस फोर्स के साथ बक्सर पहुंचे, पीड़ित पक्ष से बातचीत की और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया।