मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेसवे और दिल्ली रोड पर वाहनों के एक काफिले में सवार युवकों द्वारा हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बताया जा रहा है कि यह काफिला भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुर्जर के नेतृत्व में लखनऊ से मेरठ लौट रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि काफिले में शामिल कई कारों, जिनमें एक आई-टेन भी शामिल है, के युवक खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर हथियार दिखाते हुए शोर-शराबा कर रहे हैं। इस घटनाक्रम ने सड़क पर चल रहे आम लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद काफिला जब शहर में दाखिल हुआ तो परतापुर तिराहा, कुंडा गेट, रिठानी, शॉप्रिक्स मॉल चौराहा, गुमी, जुर्रानपुर फाटक, बिजली बंबा बाईपास, पीवीएस मॉल और तेजगढ़ी चौराहे से होते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तक पहुंचा। सैकड़ों वाहनों के कारण दिल्ली रोड पर कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति भी बनी रही।
बताया गया है कि नूर नगर, लिसाड़ी निवासी पवन गुर्जर द्वारा 27 नवंबर को स्वतंत्रता सेनानी धन सिंह कोतवाल गुर्जर की जयंती के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन धन सिंह कोतवाल संगठन की स्थापना की गई थी। इसी सिलसिले में हाल ही में लखनऊ में संगठन की एक सभा आयोजित हुई थी।
इस मामले में सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित वाहनों और लोगों की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।