मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ौली गांव में रविवार को एक प्रतिबंधित और खतरनाक नस्ल के पिटबुल कुत्ते से जुड़ी गंभीर घटना सामने आई। बताया गया कि कुत्ते ने एक बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश की, लेकिन बच्चा समय रहते घर के भीतर भाग गया और दरवाजा बंद कर अपनी जान बचा सका।
पहले भी की जा चुकी थीं शिकायतें
पीड़िता सरिता के अनुसार, पड़ोसी जीत कश्यप आपसी रंजिश के चलते पिटबुल कुत्ता पाल रहा है और उसे अक्सर बिना नियंत्रण के सड़क पर छोड़ देता है। स्थानीय लोगों ने इस पर कई बार आपत्ति भी जताई, लेकिन आरोपी पक्ष ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया।
शिकायत करने पर हुआ हमला
घटना के बाद सरिता अपने पति सुधीर के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए जीत कश्यप के घर पहुंचीं। आरोप है कि वहां जीत कश्यप, उसके बेटों और परिवार के अन्य सदस्यों ने दंपती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बचाया।
छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर जीत कश्यप, रेखा, सचिन उर्फ मोंटी, गौरव उर्फ गब्बर, नितिन और अंकित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। सभी आरोपी खड़ौली गांव के निवासी हैं।
नगर निगम को भी दी गई जानकारी
क्योंकि मामला प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते से जुड़ा है, इसलिए नगर निगम को भी सूचना भेजी गई है ताकि पिटबुल को लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।