पूर्व विधायक और भाजपा नेता ठाकुर संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें धमकी भरे मैसेज और वीडियो कॉल प्राप्त हुए, जिनमें उनके जान को खतरे के साथ-साथ कुछ प्रमुख समाचार चैनलों को निशाना बनाने की चेतावनी दी गई। इसके बाद संगीत सोम ने सरधना थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी भरे कॉल्स और मैसेज बांग्लादेश से किए गए थे। साइबर सेल और तकनीकी टीम की मदद से धमकी देने वालों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है।

जानकारी के अनुसार, 31 दिसंबर को संगीत सोम ने बांग्लादेश के एक क्रिकेट खिलाड़ी को लेकर आईपीएल में शाहरुख खान की टीम द्वारा चयन पर बयान दिया था। इसके बाद देशभर में चर्चा हुई और बीसीसीआई ने उस खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया। पुलिस मान रही है कि इसी घटनाक्रम के बाद से संगीत सोम को धमकी मिली।

धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए संगीत सोम ने कहा कि वह सनातन धर्म और समाज के हित में अपनी आवाज उठाते रहेंगे और इन धमकियों से डरेंगे नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे देश और समाज के लिए अपने विचारों को मजबूती से रखेंगे।

सरधना थाना पुलिस का कहना है कि साइबर और तकनीकी जांच के जरिए धमकी देने वालों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है और मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।