मेरठ में दो युवकों की नाले में गिरकर मौत, एक की पहचान, दूसरा अज्ञात

मेरठ के लिसाड़ी गेट और लोहियानगर थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर नाले में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक की पहचान ब्रह्मपुरी क्षेत्र के खत्ता रोड निवासी 25 वर्षीय सद्दाम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया गया है कि सद्दाम पेंटिंग ब्रश बनाने का कार्य करता था और मंगलवार सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद उसका शव समर कॉलोनी के पास नाले में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह नशे की हालत में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए शव ले जाने की अनुमति मांग ली।

सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे और उन्होंने लिखित में पुलिस को अवगत कराया।

वहीं, दूसरी घटना लोहियानगर क्षेत्र में सामने आई, जहां एक लगभग 32 वर्षीय अज्ञात युवक नाले की पुलिया के पास लेटा हुआ दिखा। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि देर रात लगभग दो बजे वह करवट बदलते हुए नाले में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।

पुलिस का अनुमान है कि यह युवक भी नशे की हालत में था। पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here