मेरठ। भारतीय महिला क्रिकेट लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और युवाओं में इसका उत्साह हर दिन बढ़ता जा रहा है। इस बात का उदाहरण शुक्रवार को किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना के मैदान में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ट्रायल के दौरान देखने को मिला। इस ट्रायल में तेज गेंदबाजों की तलाश के लिए देशभर के 25 जिलों से खिलाड़ी भाग ले रही हैं। मेरठ की युवा क्रिकेटरों ने एलेक्स पेरी और रेणुका सिंह बनने का सपना लेकर मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया।
टाटा वुमेंस प्रीमियर लीग की ओर से बीसीसीआई के सहयोग से आयोजित ये निःशुल्क ट्रायल्स महिला तेज गेंदबाजों की प्रतिभा को सामने लाने का मंच हैं। शुक्रवार को गेम सिटी एरेना में करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी स्विंग और गति से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा।
मेरठ के अलावा बिजनौर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा और पंजाब जैसी जगहों से भी खिलाड़ी पहुंची। ट्रायल में WPL टीम के कोच राजा राम और झारखंड रणजी टीम के कोच यजुवेंद्र कृष्णार्थी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। ट्रायल का नतीजा तुरंत घोषित नहीं किया जाएगा। चयनित नाम बीसीसीआई को भेजे जाएंगे और 24 घंटे के भीतर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इसमें अंडर-19 और अंडर-23 श्रेणी की महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 1 फरवरी को मुंबई में होने वाले नेशनल ट्रायल में हिस्सा लेंगी, जहां से अंडर-19 और अंडर-23 के पांच-पांच खिलाड़ी WPL फ्रैंचाइजी में शामिल होंगे और सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण का मौका पाएंगी। यूपी अंडर-19 खिलाड़ी ज्योति और जाह्वनी ने भी इस ट्रायल में अपनी प्रतिभा दिखाई।
ट्रायल में खिलाड़ियों का उत्साह कोहरे के बावजूद देखने को मिला। मुजफ्फरनगर की परी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलेक्स पेरी जैसी क्रिकेटर बनना चाहती हैं। पिछले तीन साल से क्रिकेट खेल रही परी ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा।
मेरठ निवासी अंडर-19 क्रिकेटर रिया भाटी ने कहा कि वह पिछले छह साल से खेल रही हैं और यूपी टीम के लिए भी खेल चुकी हैं। वह चाहती हैं कि ऐसे ट्रायल नियमित रूप से होते रहें ताकि महिला क्रिकेट को और बढ़ावा मिले।
उत्तराखंड की करुणा शेट्ठी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। तीन साल से क्रिकेट खेल रही करुणा ने कहा कि मिचेल स्टार्क और झूलन गोस्वामी से प्रेरित होकर वह क्रिकेट में आई हैं।
गेम सिटी एरेना के प्रबंधक नलिन अग्रवाल ने बताया कि बीसीसीआई के ट्रायल का मेरठ में होना महिला क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को आगे आने और खेल को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा।