मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के फुगाना गांव में बुधवार सुबह हाई टेंशन (एचटी) लाइन पर काम कर रहे संविदा कर्मचारी दीपक (32) अचानक बिजली की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
फुगाना बिजली घर में संविदा पर कार्यरत दीपक सुबह करीब 10 बजे लाइन की मरम्मत कर रहे थे। अचानक बिजली आ जाने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित किया।
परिवार और ग्रामीणों का गुस्सा
मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने इस हादसे पर गहरा दुख और नाराजगी जताई। उनका कहना है कि दीपक शटडाउन लेकर काम कर रहे थे, फिर भी लाइन में अचानक बिजली कैसे आ गई, यह समझ से बाहर है। इसके अलावा विभाग के किसी अधिकारी द्वारा मौके पर आकर संवेदनशील बातचीत न करने पर परिवार और ग्रामीणों में रोष है।
मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग
घटना के बाद परिजन और ग्रामीण फुगाना बिजली घर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने और परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। धरने में मुकेश मलिक, काला, प्रमोद मलिक, अरविंद समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
समाचार लिखे जाने तक परिजन और ग्रामीण बिजली घर के परिसर में बैठे हुए थे, और उनकी मांगों को लेकर हंगामा जारी था।