मुजफ्फरनगर: दालमंडी क्षेत्र में भीषण आग ने पुष्पेंद्र जिंदल के परिवार की सालों की मेहनत को राख कर दिया। राहत की बात रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना के तुरंत बाद नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और आग लगने की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।

चेयरपर्सन ने जिलाधिकारी से संपर्क कर पीड़ित परिवार को तत्काल मदद और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि शासन स्तर से भी हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मीनाक्षी स्वरूप ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन और समाज परिवार के साथ खड़ा है और व्यक्तिगत स्तर पर भी जो संभव होगा, वह मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अग्निकांड में घर में स्थापित भगवान की प्रतिमा और श्रीमद्भागवत सुरक्षित रहना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना। अध्यक्ष ने पुष्पेंद्र जिंदल को ढांढस बंधाया और समाज के सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर सभासद मनोज वर्मा, विजय कुमार चिंटू, योगेश मित्तल, कन्हैया शर्मा, नीरज अग्रवाल, राधे वर्मा, शलभ गुप्ता और जनार्दन विश्वकर्मा सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।