मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिले में शीतलहर को लेकर पूरी तैयारी करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने देर रात रेलवे स्टेशन का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और राहगीरों से बातचीत कर उनकी स्थिति जानी और ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने यात्रियों को रैन बसेरों की उपलब्धता, अलाव और अन्य राहत उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव, कंबल वितरण और रैन बसेरों की व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित हो, ताकि किसी भी व्यक्ति को ठंड से परेशानी न हो।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने यह भी कहा कि शीतलहर के दौरान जिले में लगातार निगरानी रखी जाएगी और जरूरतमंदों तक हर संभव राहत पहुंचाई जाएगी।