मुजफ्फरनगर: मेला छड़ियान में सोमवार शाम को महिलाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक हो गई। झूले पर तैनात महिला बाउंसर और एक महिला झूला झूलने आई, दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। विवाद बढ़ते ही गाली-गलौच और हाथापाई की नौबत आ गई।
मौके पर मौजूद झूला संचालकों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मामला शांत कराया। घटना के दौरान मेले में अफरातफरी मची रही।
सूत्रों के अनुसार, झूला संचालक अप्पूघर में टिकट के बावजूद अवैध वसूली कर रहे हैं और विवाद की स्थिति को भड़का रहे थे। महिलाओं के बीच हुए इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।