मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के एक गांव में किसान गोपीचंद सैनी (50) की हत्या का रहस्य पुलिस ने उजागर कर दिया है। जांच में पता चला कि गांव के ही एक युवक और उसके दो नाबालिग साथी व्यक्तिगत रंजिश और ब्लैकमेल के डर के कारण उसे गला घोंटकर मार चुके थे। पुलिस के अनुसार, मृतक नशे की हालत में इन युवकों के साथ गलत हरकत करता था।
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि गोपीचंद 15 दिसंबर की शाम अपने घर से लापता हो गए थे। अगले दिन देर शाम गन्ने के खेत में उनका शव पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। परिवार ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
जांच के दौरान गांव के 19 वर्षीय युवक और उसके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को गोपीचंद ने उन्हें नशा कराने के बाद गन्ने के खेत में यौन उत्पीड़न किया और अगर उन्होंने इसे किसी को बताया तो परेशानी में पड़ जाएंगे। इसके बाद तीनों ने भय और गुस्से में आकर किसान की हत्या कर दी।
सीओ ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मृतक के भाई श्रीचंद ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अक्सर तीनों युवकों के साथ रहता था और लालच में उन्हें अपने पास रखता था। इस कारण गांव में चारों अक्सर एक साथ देखे जाते थे। किसान के लापता होने के बाद ग्रामीण तलाश में जुटे और इसी दौरान एक आरोपी मृतक के परिवार के सदस्य को शव तक ले गया। सीडीआर और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।