मुजफ्फरनगर। मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को आयोजित विनय उजाला सम्मान समारोह में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा को नेशन बिल्डर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जया प्रदा ने यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और समाजसेविका जूही भार्गव भी मौजूद रहे।
रोहिताश वर्मा को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें भारतीय प्रेस परिषद पुरस्कार, कुलदीप नैयर अवार्ड, कबीर कोहिनूर अवार्ड, नारद सम्मान, राष्ट्र गौरव अवार्ड और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड शामिल हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर जिले के पत्रकारों और गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।