मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी में स्थित एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का गुरुवार को निरीक्षण करते हुए राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्लांट से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने मंत्री को प्लांट से उत्पन्न दुर्गंध, जलभराव और आसपास के मकानों में दरारों की जानकारी दी। मंत्री ने स्वयं प्रभावित मकानों का निरीक्षण किया और तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
मंत्री ने नमामि गंगे एक्सईएन संजीव कटारिया को बताया कि मकानों की मरम्मत के साथ-साथ एसटीपी से जुड़ी सभी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काली नदी में गंदगी देखी और नदी में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
मोहल्ला कृष्णापुरी और ग्राम पीन्ना में जल निगम द्वारा 272 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक एसटीपी का उद्देश्य क्षेत्र के नालों से निकलने वाले दूषित जल को वैज्ञानिक और तकनीकी प्रक्रियाओं के माध्यम से शुद्ध करना और पुन: उपयोग योग्य बनाना है। यह परियोजना प्रदेश सरकार की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्लांट से उत्पन्न सभी समस्याओं का स्थायी और तकनीकी समाधान तत्काल किया जाए। इसके अलावा, सड़क के बीच खड़े विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करने के लिए विद्युत विभाग को समयबद्ध योजना बनाकर कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए, ताकि यातायात में बाधा न आए और दुर्घटनाओं की संभावना खत्म हो।
निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासद योगेश मित्तल, राजीव शर्मा, नवनीत गुप्ता, भाजपा नेता शिवकुमार त्यागी और मनोज गोयल सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।