मुजफ्फरनगर के शामली रोड पर रविवार रात एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें मोबाइल टावर पर काम करने वाले बाइक सवार सुपरवाइजर अक्षय गिरी (24) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अक्षय अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
पीनना गांव के रहने वाले अक्षय गिरी और उनका साथी उत्कर्ष चरथावल क्षेत्र में मोबाइल टावर पर काम करते थे। रात में दोनों अपने गांव लौट रहे थे, तभी पीनना बाइपास के पास रेलवे पुल के निकट उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया। घायल साथी को मेरठ रेफर किया गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है और अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है और एक छोटी बहन है। अक्षय की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है। घायल युवक कोचिंग करता है और उसका इलाज जारी है।