मुजफ्फरनगर: लखनऊ से विशेष 15-दिन के प्रशिक्षण के बाद लौटे 36 आपदा मित्रों का कलेक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने स्वागत और उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आपदा मित्र राज्य की आपदा प्रबंधन प्रणाली की एक अहम कड़ी हैं और किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
आपदा सहायक नासिर हुसैन ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आपदा मित्रों को आपात स्थितियों से निपटने की आधुनिक तकनीकें और रणनीतियां सिखाई गईं, जिससे अब वे पहले से कहीं अधिक सक्षम और तैयार हैं।
प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्रों में सरिता देवी, रीना, विकास कुमार, शनि कुमार, विशाल कुमार, कुलविंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, प्रणव कुमार, विशाल मचल, जियाउलहक, प्रिया, अखिल, अल्तमश, शिव, अनुज कुमार, शोएब, नितिन, मनोज पाल, मोहद इकरार, संदीप गोयल, अभिषेक, शिवम, दीपा, आकाश कुमार, सनी देओल, कपिल, दीपक कुमार, आशुतोष, प्रियंका, दीपक तेजियान, सविता देवी और रश्मि शर्मा शामिल थे।