मुजफ्फरनगर। वायु प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की टीम ने निरीक्षण के बाद पेपर उत्पादन और लेड इंगट निर्माण से जुड़ी दो फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक को बंद और दूसरी को सील करने के आदेश दिए।

शक्ति क्राफ्ट एंड टिश्यू फैक्टरी को बंद करने का आदेश
दिल्ली से आई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने जानसठ रोड स्थित शक्ति क्राफ्ट एंड टिश्यू फैक्टरी का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 5 के तहत फैक्टरी को बंद करने का आदेश जारी किया गया।

फिरोज मेटल फैक्टरी को सील किया गया
बेगराजपुर क्षेत्र में स्थित फिरोज मेटल फैक्टरी की जांच में भी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। फैक्टरी वायु प्रदूषण फैला रही थी और आवश्यक लाइसेंस भी नहीं था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार इसे सील कर दिया गया।

आगे भी जारी रहेगी सख्ती
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. गीतेश चंद्रा ने पुष्टि की कि जिले में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों के खिलाफ भविष्य में भी नियमित निरीक्षण और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।