शामली कोतवाली के नानूपुरा मोहल्ले की निवासी अनम और थानाभवन के गांव अलीपुर के रहने वाले रणवीर के बीच प्रेम प्रसंग के बाद इस साल चार जून को दोनों ने पंजाब के जालंधर में कोर्ट मैरिज की थी। विवाह के कुछ समय बाद परिवारों में असहमति और तलाक को लेकर मामले की सुनवाई के लिए अनम के परिजन उसे खालापार स्थित उमर मस्जिद में संचालित शरई अदालत ले जा रहे थे।

सुनवाई के दौरान अनम ने अदालत के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। इस बीच, उसका पति रणवीर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अनम ने पुलिस को स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने पति के साथ जाना चाहती है। युवती ने यह इच्छा लिखित में भी दर्ज कराई।

एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि अनम बालिग है और उसने अपने पति के साथ जाने की स्वीकृति दी है। कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र और उसकी उम्र के दस्तावेज भी पुलिस को प्रस्तुत किए गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए।

परिजनों की ओर से पहले मामले को घरेलू विवाद मानकर सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन युवती की इच्छा को देखते हुए पुलिस ने उसे पति के साथ भेज दिया। शरई अदालत में इस मामले की सुनवाई पिछले कई महीनों से चल रही थी और रणवीर को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था।