मुजफ्फरनगर। संत रविदास जयंती और शब-ए-बारात के पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।

इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार में शांति समिति और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्र और एसएसपी संजय कुमार ने की। इस दौरान अधिकारियों ने सभी से पर्वों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के वातावरण में मनाने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और यदि कोई असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करता है या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दी जाए। उन्होंने कहा कि शोभायात्राओं और जुलूसों के दौरान अनुशासन बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए कि संत रविदास जयंती और शब-ए-बारात के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्राओं और जुलूसों में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए और किसी भी प्रकार की नई परंपरा शुरू न की जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई पोस्ट साझा न की जाए, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों या समाज में तनाव पैदा हो। भड़काऊ, भ्रामक या अशोभनीय सामग्री साझा करने से सख्ती से बचने को कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।