मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद जिला पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में सोमवार देर रात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस बल के साथ “नो हेलमेट–नो हाईवे” अभियान चलाया। यह अभियान खतौली के भंगेला चेक पोस्ट से लेकर पुरकाजी के भूराहेड़ी चेक पोस्ट तक हाईवे और उससे जुड़े सभी संपर्क मार्गों पर लागू किया गया।

एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है। बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को सोमवार को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि जानसठ रोड पर दंपति और उनकी बेटी की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है।

सोमवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में जानसठ रोड, भोपा रोड, जौली रोड और बागोवाली तिराहा समेत कई इलाकों में पुलिस टीमों ने अभियान चलाया। इस दौरान सीओ मंडी राजू कुमार साव भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने दोपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने की अनिवार्यता समझाई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक बिना हेलमेट चलने वालों पर चालान की कार्रवाई नहीं की जाएगी, बल्कि उन्हें समझाइश देकर जागरूक किया जाएगा। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को बिना हेलमेट हाईवे पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस का उद्देश्य सख्ती से पहले लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जिम्मेदार बनाना है।