मुजफ्फरनगर। दिल्ली-दून हाईवे पर भोपा पुल के पास रविवार रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार, नई मंडी के तिगरी गांव निवासी राजवीरी (47) और बबली (40) अपने रिश्तेदार मेघाखेड़ी की युवती सोनिया के साथ खतौली से दवाई लेकर लौट रही थीं। जैसे ही तीनों सड़क पार कर रही थीं, किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनिया को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर नई मंडी कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और सोमवार शाम दोनों महिलाओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर दर्ज नहीं की गई है। हादसे से गांव में मातम का माहौल है।